(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डुमरांव प्रखंड के नथनी के बाग मोहल्ला निवासी जेपी सेनानी रामजी सिंह का आकस्मिक निधन रविवार को उनके पैतृक निवास पर हो गया। सुबह 9:00 बजे पैतृक आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। मिली जानकारी के मुताबिक रामजी सिंह विगत 15 दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही डुमरांव सहित पूरे जिले में शोक का लहर फैल गया।
उनके निधन पर डुमराँव नगर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया। इस दौरान नगर अध्यक्ष निहार रंजन ने कहा कि रामजी सिंह यादव सदाबहार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे। वे एक कुशल वक्ता थे। उन्होंने जेपी आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था और देश में जब इमरजेंसी लगाई गई थी तब वे 19 माह जेल में बिताए। निहार रंजन ने कहा कि वे हमेशा युवाओं के बीच रहते थे। उनका मार्गदर्शन किया करते थे। उन्होंने अपने सेनानी पेंशन से कई छात्रों की मदद भी की। उन्होंने बताया कि वे शेर ए दिल के नाम से भी चर्चित रहे। साथ ही अपने धारदार तर्को से पार्टी की नीतियों को आम जनमानस तक पहुँचाने में सफल रहे।
उनके निधन पर डुमराँव भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे सच्चिदानंद भगत,ओमप्रकाश भुवन,बलराम पान्डेय,विंध्याचल राय, दुर्गेश सिंह,राजीव भगत,सुनील सिद्धार्थ, अजय सिंह,चुनमुन प्रसाद वर्मा,सुनीता राय, अंजू शर्मा,शक्ति राय, राजू केशरी,समता कुमार,विजय कुमार,दिलीप श्रीवास्तव, मन्तोष सिंह,प्रेम कुमार,पवन जयसवाल, पवन बजाज,हरीश श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments