(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पिछले कई वर्षों से लगातार शिक्षा को लेकर डुमराँव अनुमंडल क्षेत्र में सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच में अलख जगा रहे ज्ञान प्रसार फाउंडेशन, चौगाई के द्वारा हर बार की भांति रविवार को सत्र 2022/23 के तहत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले वर्ग 08 से 10 तक के छात्र-छात्राओं का एक्जाम लिया गया।
इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक शिक्षक बृजमोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा ग्रामीण इलाके के गरीब परिवार के वैसे छात्र-छात्राएं जो निजी स्कूलों में न पढ़कर सरकारी विद्यालयों में अपना पढाई करते हुए उन्हें ज्ञान प्रसार फाउंडेशन के द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा निशुल्क मुहैया कराने के साथ समय समय पर उनका टेस्ट परीक्षा लेकर बौद्धिक विकास का आकलन किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को संस्था के द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है ताकि बच्चों का हौसला अफजाई हो और पढ़ाई के प्रति उनका रुझान बढ़े।
उन्होंने बताया कि संस्था के इस प्रयास को सफल बनाने में न्यू ब्रिलेंट स्कूल कोपवा के निदेशक प्रिंस सिंह,शिक्षक सन्तोष तिवारी,दारा सिंह, सुदामा जी,गुड़िया कुमारी,नेहा कुमारी,खुशबू कुमारी,प्रीति,दीक्षा सहित संस्था से जुड़े अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रहती है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments