(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जनता दल यूनाइटेड ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी है। शुक्रवार को बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप ने अधिसूचना जारी करते हुए बक्सर जिला के सिमरी रामोपट्टी गांव निवासी तिलकधारी पान्डेय को जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है।
जिसके बाद पार्टी में नई जिम्मेदारी मिलने पर श्री पान्डेय को लगातार बधाइयां दी जाने लगी। वही उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमरदीप और डुमराँव विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा को विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनपर भरोसा करते हुए प्रदेश कमिटी में जो दायित्व सौंपा है उसका वे भलीभांति निर्वहन करेंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे।
श्री पान्डेय को बधाई देने वालो में प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा,बिमलेश सिंह,राजकुमार शर्मा,अशोक प्रजापति,सिधेश्वर चौधरी,कमलेश सिंह,दिनेश सिंह,लाला सिंह,बंटी शाही,रोहित ओझा,बबलू शर्मा सहित पार्टी के कई के कार्यकर्ता शामिल है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments