Ad Code


जनसमस्याओं का हवाला देकर वार्ड पार्षद ने टावर पर चढ़ घण्टों किया हाईवोल्टेज ड्रामा- friday-town




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहनिपट्टी मोहल्ला के वार्ड नं 20 में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहाँ के निवर्तमान वार्ड पार्षद रंजीत श्रीवास्तव उर्फ नन्हेलाल एक मोबाईल टावर पर चढ़ कर घण्टों हाई वोल्टेज ड्रामा किया। इस ड्रामे को देखने के लिए बड़ी तादाद में तमाशबीन लोग मौके पर इक्कठा हो गए। वही लोगों ने जब टावर पर चढ़े वार्ड पार्षद से नीचे उतरने को कहा तो उसने कहा कि जब तक मेरे मोहल्ले की  जल जमाव की समस्या का समाधान नगर परिषद के द्वारा नही करवाया जाता मैं टावर पर से नही उतरने वाला। इस बीच हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए वार्ड पार्षद ने आत्महत्या करने की बात कही। हालांकि, कई घण्टे के बाद नगर परिषद प्रशासन के पहुँचने और नाले सफाई अभियान शुरू करने पर टावर से नीचे उतरा।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu