(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को बक्सर जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा ज्ञानेश्वर मिश्रा पुल से एनएच 84 तक के सड़क का स्थल चयन हेतु निरीक्षण किया गया। परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम एवं अंचलाधिकारी चक्की को सड़क स्थल का चयन हेतु 1 सप्ताह के अंदर सर्वे कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। कहां-कहां पुल बनाना है स्थल का सर्वे कर प्रतिवेदन देने को कहा गया।
इसी क्रम में बालिका आवासीय विद्यालय छात्रावास नवानगर प्रखंड के आथर पंचायत के चकोडा मौजा में भूमि चयन का निरीक्षण किया गया। यह स्थल बालिका आवासीय विद्यालय छात्रावास के सुरक्षा के दृष्टिकोण से उचित नहीं बताया गया। इस संबंध में निर्देशित किया गया कि सिकरौल थाना के बगल में सिंचाई विभाग की जमीन का अंचलाधिकारी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव समर्पित करने को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर, परियोजना अभियंता पुल निर्माण निगम, अंचलाधिकारी चक्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवानगर एवं अंचलाधिकारी नावानगर उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments