Ad Code


फ्रेंचाईजी की सिक्योरिटी राशि वापस नही देने को ले दायर याचिका पर हुई सुनवाई,परिवादी का हुआ भुगतान- buxar-district

  


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बक्सर से प्राप्त सूचनानुसार परिवादी राकेश कुमार राम, ग्राम-जमौली, प्रखण्ड-राजपुर, जिला-बक्सर द्वारा 2016 से विद्युत विभाग द्वारा जमा की गई फ्रेंचाईजी की सिक्योरिटी राशि नहीं लौटाने के संबंध में परिवाद दायर किया गया था। जिसका अनन्य संख्या 9999601270422116392 है। 

परिवाद के अवलोकनोपरांत विद्युत कार्यपालक अभियंता बक्सर को नोटिस निर्गत कर सुनवाई हेतु बुलाया गया। लोक प्राधिकार एवं परिवादी के बातों को सुनने के उपरान्त परिवादी का दावा सत्य एवं विधिक पाया गया तथा लोक प्राधिकार को सिक्योरिटी राशि वापस करने हेतु निदेश दिया तत्पश्चात लोक प्राधिकार-सह-विद्युत कार्यपालक अभियंता द्वारा दिनांक 02.07.2022 को चेक संख्या 544744 के द्वारा फ्रेंचाईजी की सिक्योरिटी राशि कुल 10000=00 (दस हजार) रूपये का भुगतान कर दिया गया। उक्त के आलोक में परिवादी द्वारा सुनवाई के दौरान दिनांक 02.07.2022 को परिवादी द्वारा चेक को स्वीकार करते हुए लोक शिकायत निवारण अधिनियम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu