Ad Code


रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को मिली बड़ी कामयाबी,चेन पुलिंग कर ट्रेन में शराब लोड करने वाले तीन तस्करों को दबोचा- rpf-inspector




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आरपीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को बक्सर आरपीएफ पोस्ट कमांडर दीपक कुमार सिंह के चेम्बर में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ पकड़े गए तीन शराब तस्करों को लेकर पिसी हुई। इस दौरान बताया गया कि मुम्बई-पटना हमसफर एक्सप्रेस में शराब तस्करों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए गाड़ी संख्या-82356 डाउन मुम्बई-पटना हमसफर एक्सप्रेस में कुचमन स्टेशन के पास चैन पुलिंग करके भारी मात्रा में शराब चढ़ाते हुए खुद भी ट्रेन में सवार हो गए। शराब तस्करों का दुस्साहस यहीं खत्म नहीं हुआ, जब शराब की पूरी खेप ट्रेन में नहीं चढ़ सकी, तो उन्होनें शराब की पूरी खेप चढ़ाने के लिए उक्त ट्रेन में बार-बार चैन-पुलिंग किया गया।

कुचमन जैसे छोटे और कम भीड़-भाड़ वाले स्टेशन पर बार-बार चैन पुलिंग होने की सूचना कंट्रोल के माध्यम मिलते ही आर.पी.एफ. के कान खड़े हो गए, और ट्रेन का ठहराव दिलदारनगर स्टेशन पर कराते हुए आर.पी.एफ. दिलदारनगर के इंस्पेक्टर सहित पूरी टीम हरकत में आ गयी और उक्त ट्रेन में चढ़ते हुए तस्करों की खोज में ट्रेन के एक-एक कोच को खंगालना शुरू कर दिया । इसी बीच गुप्त रूप से खबर मिलते ही बक्सर स्थित आर.पी.एफ. बक्सर और जी.आर.पी. बक्सर भी हरकत में आ गयी और रघुनाथपुर स्टेशन पहुंच गई I

इसी दौरान ट्रेन जैसे ही बक्सर स्टेशन पार करने वाली थी। उसी समय आर.पी.एफ. इस्पेक्टर दिलदारनगर और उनकी टीम ने ट्रेन के एक-एक कोच खंगालते हुए 3 तस्करों को शराब सहित धर दबोचा । ट्रेन में जब तस्करों के कब्जे से शराब के एक-एक बैग मिलने शुरू हुए, तो ट्रेन में बैठे यात्रियों की आँखें फटी-की-फटी रह गईं । गिरफ्तार तीनों तस्करों के कब्जे से 63 बोतल व्हिस्की, 491 पीस पीएम टेट्रा-पैक व्हिस्की, 22 अन्य शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों में सतीश कुमार निवासी बिहटा, प्रियांशू कुमार निवासी पालीगंज औऱ राजकुमार निवासी रानितलाब है।

 वही जी.आर.पी.बक्सर द्वारा कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार तस्करों को जब्त शराब सहित बक्सर लाते हुए जी.आर.पी./बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया ।
आर.पी.एफ. की इस कार्रवाई से चैन-पुलिंग करके उत्तर प्रदेश के स्टेशनों से ट्रेनों शराब चढ़ाने वाले शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu