Ad Code


वरिष्ठ शिक्षाविद तारकेश्वर सिंह का निधन, शोक संवेदनाओं का लगा तांता- saturday-tarkeshvar




 (बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार को जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत दुल्लहपुर गांव के रहने वाले पूर्व प्रधानाचार्य व शहीद आईपीएस रविकांत सिंह के पिता जी शिक्षाविद तारकेश्वर सिंह का आकस्मिक निधन हो गया । विदित हो कि वे पिछले दिनों विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो गए थे । जिसके बाद उनका दिल्ली एम्स सहित देश के कई बड़े अस्पतालों में इलाज चला । वहीं एम्स से वापस अपने पैतृक गांव दुल्लहपुर लौटे । जहां शुक्रवार को अचानक उनका तबियत खराब हुआ जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उनका निधन हो गया । 

जिले के वरिष्ठ शिक्षाविद के निधन की खबर मिलते ही बक्सर जिले सहित पूरे शाहाबाद के राजनीतिक तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ गई । वहीं उनके निधन पर गहरा दुःख जताते हुए लोगों ने उनको शिक्षाविद के साथ साथ सामाजिक मुद्दों पर संघर्ष करने वाला क्रांतिकारी सेनानी बताया । जिन्होंने आजीवन भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहे। लोगों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसका भरपाई नही हो सकती। लोगों ने उनके निधन को एक युग का अंत बताया।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में महाराज चन्द्र  विजय सिंह, पूर्व सांसद जगदानंद सिंह, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष रामबहादुर सिंह, समाजसेवी कृष्णानन्द सिंह उर्फ छोटे सिंह,क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत बहादुर सिंह उर्फ चुन्नू सिंह,महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह, लोजपा नेता राजेन्द्र सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता रामबिहारी सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह भुवन, रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह, ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव, डा. रमेश सिंह, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, पूर्व विधायक ददन पहलवान, जदयू नेत्री अंजुम आरा, डा. बालेश्वर सिंह, रेडक्रॉस के पूर्व चेयरमैन डा. आशुतोष कुमार सिंह,वरिष्ठ पत्रकार डॉ शशांक शेखर, नप के पूर्व उप चेयरमैन ब्रह्मा ठाकुर, समाजसेवी राजीव रंजन सिंह, ओम शांति ओम एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन शांति प्रकाश पान्डेय,रामजी यादव, राजेश्वर सिंह, भगवान जी राय, कमलेश्वर सिंह, विशेश्वर सिंह, चुनमुन प्रसाद वर्मा, रामजी सिंह, अवध बिहारी पांडेय, राकेश सिंह, दीपक यादव आदि शामिल हैं ।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu