(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवर्षा ओपी थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने चार साल पहले भारी मात्रा में शराब के साथ जब्त किये गए पिकअप कांड में फरार चल रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर की गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर छापेमारी कर उसके घर से की गई है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय थानाक्षेत्र के समोशर गाँव के निवासी राजेश यादव,पिता- कन्हैया यादव वर्ष 2018 में 8500 लीटर शराब के साथ जब्त की गई बोलेरो पिकअप के केस में अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी। हालांकि, बीते दिन पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गाँव आया है जिसके बाद छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी की गई।
इसके अलावा पुलिस ने सोमवर्षा गाँव में छापेमारी कर गुपुत साह नाम के व्यक्ति को उसके घर से 16 लीटर महुआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि गुपुत साह के शराब तस्करी में संलिप्त होने की सूचना कुछ दिनों से मिल रही थी जिसके बाद इस कार्यवाई को अंजाम देते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments