Ad Code


घर से निकले कामगार की हुई हत्या,पुलिस जुटी मामले की जांच में- home-chausa




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कामगार कठघरवा गाँव निवासी खखनु शर्मा का शव सोमवार को उत्तरप्रदेश के भवरकोल थाना क्षेत्र सीमा में गंगा तट पर मिलने से सनसनी फैल गया। बताया जाता है कि बीते दिन मृतक घर से नाव मरम्मत कार्य के लिए चौसा के नागा चौधरी के यहाँ जाने की बात कह कर निकला हुआ था वही जब देर रात तक वह वापस घर नही लौटा तो परिजनों ने उसे ढूढना शुरू किया। 

अहले सुबह चौसा शंकर घाट के ठीक सामने उत्तरप्रदेश सीमा में गंगाघाट पर कारीगर की शव देखी गई जिसके बाद मौके पर उत्तरप्रदेश की भवरकोल थाना पुलिस पहुँच शव को कब्जे में लिया। बाद में उत्तरप्रदेश पुलिस ने शव को मुफस्सिल थाना पुलिस ने को सुपुर्द कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की छानबीन शुरू कर दी। 

जांच के दौरान पुलिस ने चौसा निवासी नागा चौधरी के घर पर छापेमारी की तो मौके से वह फरार हो गया जिसके बाद उसके परिजन को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu