(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सोमवार को सिमरी प्रखंड के मानिकपुर गाँव के समीप बाधार में एक अज्ञात वृद्ध का शव लावारिस हालत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने तिलक राय के हाता ओपी पोस्ट प्रभारी सन्तोष कुमार को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पहचान में जुट गई।
हालांकि, ओपी प्रभारी सन्तोष कुमार से मिली ताजा जानकारी के अनुसार अबतक वृद्ध की पहचान नही हो पाई है कि वह कौन है?कहा के रहनेवाले है? थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थानीय लोगों के मुताबिक यह वृद्ध दो दिनों से आसपास के इलाके में भटक रहे थे। सम्भवतः इनकी मृत्यु प्रचंड गर्मी और लू के कारण हुई होगी। बहरहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments