Ad Code


लगातार तीसरे दिन अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, अभी अभी डुमराँव रेलवे ट्रैक को युवाओं ने किया जाम- dumraon-buxar



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना के खिलाफ बिहार समेत पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है जिसके कारण जगह जगह रेलवे ट्रैक को रोका जा रहा है साथ ही कई शहरों में उग्र प्रदर्शन भी हो रहा है। 

इस कड़ी में ताजा जानकारी मिल रही है कि आज यानी शुक्रवार की अहले सुबह बक्सर के डुमराँव में एक बार फिर से युवाओं ने लगातार तीसरे दिन डुमराँव स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हालांकि, मौके पर RPF, GRP और बिहार पुलिस के भारी संख्या में जवान मुस्तैद होकर प्रदर्शनकारियों को हटाने के प्रयास में जुट गए है। फिलहाल, प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर ही जमे हुए है। 

गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने बीते दिनों अग्निवीर स्कीम के तहत सेना में 4 साल की अवधि तक युवाओं की भर्ती लिए जाने की घोषणा की है जिसके बाद से लगातार अभ्यर्थियों द्वारा उग्र प्रदर्शन देश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है।



................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 






 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu