(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा जिला स्तरीय जनता दरबार समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जनता दरबार में कुल 90 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जनता दरबार में सबसे ज्यादा मामले राजस्व एवं भूमि सुधार से प्राप्त हुए। जिसमें से 39 राजस्व एवं भूमि सुधार से संबंधित, 06 जिला अभिकरण ग्रामीण विकास, 08 जिला पंचायत शाखा, 05 जिला शिक्षा कार्यालय, 05 विद्युत शाखा, 04 जिला प्रोग्राम कार्यालय आईसीडीएस, 02 नगर परिषद बक्सर, 03 आपदा शाखा, 02 बैंकिंग, 01 महिला हेल्प लाइन, 02 अनुमंडल कार्यालय डुमराव, 03 जिला कृषि कार्यालय, 01 श्रम अधीक्षक कार्यालय, 01 सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, 05 पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 02 सिविल सर्जन कार्यालय एवं 01 नगर परिषद डुमराव से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
वही जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदनों पर संज्ञान लिया एवं प्रत्येक आवेदन पर संबंधित पदाधिकारियों को नियमानुकूल समयबद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं जनता दरबार में आए हुए आवेदक उपस्थित थे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments