(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गंगा दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर आज शाम 5 बजे सदर प्रखंड के क्षेत्र के कमरपुर पंचायत अंतर्गत कम्हरिया गंगा घाट के समीप स्थित गंगा धाम जीयर मठ में महान संत गंगापुत्र श्री लक्ष्मी नारायण त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के सनिध्य में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी भव्य गंगा आरती सह नौका विहार कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें सैकड़ों श्रद्धलुओं की उपस्थिति रहेगी।
उक्त बातो की जानकारियां देते हुए गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी जी ने बताया कि गंगा दशहरा पर माँ गंगा का विशेष पूजन एवं आरती की जाती है। इस दौरान द्वारिकाधीश भगवान श्री कृष्ण की सुदर प्रतिमा को नौका विहार कराया जाता है। उन्होंने बताया कि आज का यह कार्यक्रम शाम 5 बजे शुरू होगा जो 6 बजे समाप्त हो जाएगा। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments