(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आगामी 29 मई यानी कि रविवार को बक्सर में स्वर्ण सभा का आयोजन होगा। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए आयोजन मंडल के सदस्य आनन्द ओझा ने बताया कि जिले में पहली बार सवर्ण सभा का आयोजन रविवार को हो रहा है जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पान्डेय का आगमन हो रहा है वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव ठाकुर शिवम सिंह एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोपाल पान्डेय भी सभा में मौजूद रहेंगे।
आनन्द ओझा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। जिलेभर में स्वर्ण समाज के लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने की कवायद जारी है। इस आयोजन को लेकर लोगो में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है साथ ही आयोजन समिति को सवर्ण समाज का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है। आनन्द ओझा ने बताया कि रविवार को यह कार्यक्रम NH-84 पर अहिरौली मोड़ के समीप स्थित फोर सीजन मैरेज हॉल में दोपहर के 12 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रकाश कुमार मिश्रा ,मुन्ना मिश्रा के अलावे कई युवा अपना बहुमूल्य समय दे रहे है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments