(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिविल कोर्ट बक्सर में कुछ महीने पूर्व शराब बरामदगी मामले में आरोपी का सजा सुनाई जा रही थी तभी आरोपी शराब तस्कर सजा के डर से कोर्ट परिसर से फरार हो गया था। जिसे औद्योगिक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पूर्व कोर्ट में एक शराब तस्कर के विरुद्ध सुनवाई चल रही थी जिसमे उसे सजा होना तय माना जा रहा था। सजा के डर से शराब तस्कर कोर्ट कैंपस से फरार हो गया था। फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार करने को लेकर कोर्ट ने औद्योगिक थाना पुलिस को आदेश जारी किया था। पुलिस ने शुक्रवार की रात गुप्त सूचना पर फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर गांव के प्रेम सागर पांडेय के रूप में किया गया है।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2016 में शराब की तस्करी करते चुरामनपुर के प्रेम सागर को उत्पाद विभाग पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट में सजा को लेकर सुनवाई चल रही थी।सुनवाई के दौरान शराब तस्कर कोर्ट कैंपस से फरार हो गया था। फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार करने को लेकर पिछले महीने कोर्ट ने वारंट जारी किया था। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए आरोपी को उसके गाँव चुरामनपुर से गिरफ्तार किया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments