(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- अपने सख्त तेवर और बेहतर पुलिसिंग के लिए जिले के चर्चित पुलिस पदाधिकारी ज्ञानप्रकाश सिंह ने बतौर थानाध्यक्ष चक्की में शराब व अपराध के खिलाफ जबरदस्त कार्यवाई करने के बाद नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा थाना का प्रभार संभालने के बाद वहा भी तहलका मचाना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों कई शराब माफियाओं एवं फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद शुक्रवार को दो बाइक चोर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, स्थानीय थाना क्षेत्र में किसी शादी समारोह में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देकर दो युवक बाइक लेकर भाग रहे थे तभी इसकी भनक सोनवर्षा थाना प्रभारी ज्ञानप्रकाश सिंह को लगी।
वही सूचना मिलते ही त्वरित गति से पुलिस टीम को साथ लेकर इलाके में घेराबंदी कर दोनो चोर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो चोर कोरानसराय थाना क्षेत्र के विकास यादव,ग्राम- पिपरी एवं गोपाल मिश्रा,ग्राम- कंजहरुआ के निवासी बताए जाते है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments