Ad Code


श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में डूबी,दर्दनाक हादसे में महिला की मौत- ganga-river




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  शुक्रवार को मुंडन संस्कार को लेकर जहाँ शहर में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही इसी बीच औधोगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गंगा घाट पर मुंडन संस्कार करने पहुँची श्रद्धालुओं से भरी नाव बीच गंगा में डूब गई। वही इस हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला की हालत सीरियस बताई जा रही है। 

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा के अलावे औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सदल बल मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उत्तरप्रदेश भरौली की सीमा में हुआ है बताया जाता है कि अहिरौली गंगा घाट से नाव पर सवार होकर श्रद्धालु गंगा के उस पार उत्तरप्रदेश में मुंडन संस्कार करने जा रहे थे तभी किनारे पर पहुँचने से पूर्व नाव दरिया में डूबने लगी। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह लोगों को गंगा से बाहर निकाल जान बचाई,लेकिन राहत एवं बचाव कार्य में कुछ विलम्ब की वजह से एक महिला की मौत हो गई। सभी श्रद्धालु बक्सर व रोहतास जिले के थे। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान कोचस दिनारा के बराव गाँव निवासी धनराजो देवी,पति- यमुना सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल महिला जिनका इलाज बक्सर के निजी अस्पताल में चल रहा है वह राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गाँव निवासी रामसूरत सिंह की पत्नी बुटनी देवी बताई जाती है।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu