Ad Code


दो दिनों से अल्पवास गृह में पड़ी है ये महिला,घरवाले बेखबर- district-buxar

 


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिला मुख्यालय स्थित अल्पवास गृह में पिछले दो दिनों से एक अज्ञात महिला को रखा गया है जो न तो कुछ बोल सकती है नाही लिख सकती है। ऐसे में वह कहाँ की रहनेवाली है? किसके घर की औरत है? यह पता लगाना मुश्किल हो रहा है। 

वही महिला अल्पवास गृह के संचालक विनोद सिंह के मुताबिक इटाढ़ी थाना की पुलिस ने उक्त महिला को अल्पवास गृह में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि कही से भूल भटक कर यह महिला थानाक्षेत्र में इधर उधर घूम रही थी मूक बधिर होने के कारण उसकी स्थायी निवास का पता नहीं चला। जिसके बाद महिला को अल्पवास गृह में रखा गया है। विनोद सिंह ने अपील की है कि यदि तस्वीरों के माध्यम से परिजन इस महिला को पहचान जाए तो बक्सर पुलिस अथवा अल्पवास गृह बक्सर से सम्पर्क करें।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu