(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्थान के बक्सर जिला इकाई डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट डॉ. दिलशाद आलम के द्वारा चीनी मिल मोहल्ला स्थित जिला कार्यालय पर केक काटकर सदस्यों के साथ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम ने बताया यह संगठन का 42वां स्थापना दिवस है।
उन्होंने कहा कि जिला इकाई की टीम के द्वारा मानव हित में आने वाले दिनों में बेहतरीन कार्य किए जाएंगे। डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि बक्सर जिले में मानवाधिकार की रक्षा एवं जन सेवा का कार्य नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की टीम पूरी जोश और ऊर्जा के साथ सामाजिक हित से जुड़े हरेक गतिविधि में शामिल रहती है। आने वाले दिनों में संस्था से और सामाजिक कार्यकर्ताओं को जोड़ कर संगठन का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संगठन रक्तदान के लिए भी काम करेगी और आने वाले समय में सामाजिक सहयोग से मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन लोगों की आवाज बनेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments