(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने पिछले दिनों जिले के कई थानाध्यक्षों की बदली की जिसमे कुछ नए पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। इसमें से एक सबइंस्पेक्टर सजंय कुमार सिंह है जो नगर थाना में तैनात थे अब उन्हें एसपी ने चक्की ओपी का प्रभारी नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
वही चक्की में योगदान देने के बाद से ही नए थाना प्रभारी सजंय सिंह ने क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा कर शराब तस्करों एवं अपराधकर्मियों के खिलाफ अभियान तेज कर दी है। इस कड़ी में लहना मध्य विद्यालय के पास से विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सजंय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार शख्स के पास से विदेशी शराब के आठ महंगे बोतलें एवं एक बाइक बरामद की गई है तस्कर की पहचान छोटका राजपुर निवासी संत कुमार सिंह के तौर पर हुई जिसे पूछताछ के बाद आज जेल भेज दिया गया। चक्की प्रभारी ने बताया कि दियारांचल में सक्रिय सभी नए एवं पुराने शराब तस्करों की सूची तैयार की गई है जिसके आधार उनके ऊपर निगरानी रखी जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments