(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- नियमित वेतन भुगतान तथा दैनिक मजदूरी में बढ़ोत्तरी करने को लेकर मजदूर यूनियन बक्सर नगर परिषद के खिलाफ दो दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। जिसके बाद शहर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। आक्रोशित सफाई कर्मियों के धरना प्रदर्शन में वार्ता करने के लिए मंगलवार को सिटी प्रबंधक असगर अली पहुंचे हुए थे लेकिन बात नही बन सकी।
प्रदर्शन का नेतृत्व मजदूर यूनियन के अध्यक्ष अजय चौबे ने किया। इन्होंने कहा कि नगर की सफाई के लिए दो एनजीओ को जिम्मेदारी दी गई है। जिसके अंतर्गत हर वार्ड में सफाई करने के लिए मजदूर रखे गए है। लेकिन समय से इन मजदूरों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जरूरी काम पैसे के अभाव में नहीं हो पाता है। जबकि महंगाई चरम सीमा पर बढ़ गई है। श्री चौबे ने बताया कि फरवरी मार्च का भुगतान मई महीने में किया गया है। उसमें में भी एक एनजीओ ने अभी मजदूरों का भुगतान नहीं किया है। इस सम्बंध में मजदूर यूनियन एनजीओ से बात करता है तो बताया जाता है कि नगर परिषद द्वारा समय पर भुगतान नही होता है। लिहाजा पैसों के अभाव में सफाई कर्मियों का भुगतान लंबित पड़ जाता है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हर वार्ड में 4 मजदूर सफाई तथा नाली उड़ाही के लिए रखे गए हैं, जो महीने में 26 दिन वार्डो में काम करते हैं। जबकि, एक वार्ड में सफाई के नाम पर करीब एक लाख दस हजार के आसपास खर्च होता है। फिर भी गरीब मजदूरों का भुगतान समय से नहीं हो रहा है। मजदूर पैसों के अभाव में परेशान रहते हैं। इनका कहना है कि मजदूरों का हर महीने जमा होने वाले ईपीएफ का पैसा जमा करने के बाद उसका स्लिप भी नहीं दिया जाता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments