(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- शनिवार की रात कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के दिया गांव निवासी त्रिपुरारी ठाकुर के भतीजे का मुंडन संस्कार समारोह चल रहा था। वही रात्रि तकरीबन 10:30 बजे त्रिपुरारी अपनी पत्नी पूजा के साथ घर की छत पर बैठे घर में चल रहे कार्यक्रम को देख रहे थे. इसी बीच संभवत हर्ष फायरिंग के दौरान बंदूक से निकली गोली उन्हें आकर लग गई. गोली उनकी हथेली को बेधते हुए उनके पत्नी के पेट में जा लगी। जिसके बाद दोनों पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गए। वही परिजनों के द्वारा दोनो को आनन फानन में गोलंबर स्थित विश्वामित्र हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
जहाँ घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ राजीव झा ने बताया कि गोली त्रिपुरारी ठाकुर की हथेली को छेदकर पूजा देवी की पेट में जा लगी है हालांकि, प्राथमिक उपचार कर दिया गया है सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments