(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गुरुवार को एसडीएम कुमार पंकज के पहल पर पहली बार धूमधाम से विकास के साथ डुमराँव अनुमंडल का 28वा स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान अनुमंडल प्रशासन ने सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ दिया।
वही डुमराँव नगर परिषद के चेयरमैन भागमनी देवी के प्रयास से नगर के तीस गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला। इस सम्बंध में चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने बताया कि अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा कार्य गरीब परिवारों के कल्याण को लेकर किया गया है। इसी कड़ी में स्थापना दिवस के अवसर पर कुल तीस गरीब परिवारो को आवास योजना का लाभ डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज के हाथों दिलाया गया। उन्होंने कहा कि उनका आगे भी यही प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक गरीबों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाया जा सके।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments