(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- अपने सख्त तेवर को लेकर सदैव चर्चा में रहनेवाले नगर थाना के प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने एक बार फिर से बड़ी सँख्या में शराबियों को पकड़कर रिकॉर्ड बनाया है।
दरअसल,शनिवार की शाम वीर कुँवर सिंह सेतु पर नगर कोतवाल दिनेश मालाकार के नेतृत्व में शराब के साथ साथ पियक्कड़ पकड़ो अभियान चलाया गया। इस दौरान 6 पीस शराब बरामद करने में भी पुलिस को सफलता मिली जबकी, 20 की संख्या में शराबियों को नशे की हालत में पकड़ा गया। नगर पुलिस के इस अभियान के बाद शराबियों के बीच हड़कंप मच गया। कई शराबी जो उत्तरप्रदेश के भरौली में शराब पीने गए थे वे अभियान की खबर सुन रातभर नही लौटे। वही थानाध्यक्ष मालाकार की माने तो पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। इस दौरान न सिर्फ शराब तस्करों पर नकेल कसा जाएगा बल्कि,शराबियों को भी पकड़ कर कार्यवाई की जाएगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments