Ad Code


गर्मी एवं लू से बचने के लिए आईसीडीएस निदेशक ने पत्र जारी कर दिया निर्देश - summer-season




•आंगनबाड़ी केंद्रों पर ओआरएस व समुचित पेयजल की उपलब्ध हो सुनिश्चितत
•नवजात शिशु, बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री महिलाओं के लिए चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश 

(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़/आरा):- अब तापमान में वृद्धि के साथ गर्म हवाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आम आदमी को कठिनाइयों से दो-चार होना पड़ रहा  है। लू एवं भीषण गर्मी के दृष्टिगत आने वाले दिनों में भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए आईसीडीएस निदेशक, अलोक कुमार ने पत्र जारी कर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है 
गर्मी एवं लू से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा आवश्यक:
जारी पत्र में बताया गया है कि ग्रीष्म काल प्रारंभ होने वाला है जिले में गर्मी के मौसम में भीषण गर्मी के कारण लू(हीट वेव )चलती है जिसके कारण जनजीवन प्रभावित होता है एवं आम जनता को स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधी गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है गर्मी एवं लू के प्रभाव से विशेषकर छोटे बच्चे, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को काम के लिए घर से बाहर निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है ऐसे में यह आवश्यक है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए एवं वहां गर्म हवा से बचाव से संबंधित आईईसी (बच्चों को समझाने के लिए सामग्री) प्रदर्शित कर जनता को जागरूक किया जाए.
स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर ओआरएस की होगी उपलब्धता :
जारी पत्र में बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों पर जीवन रक्षक ओआरएस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायगी साथ ही नवजात शिशु,बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जायगी . साथ ही इन गतिविधियों में कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए सामाजिक दूरी, मास्क एवं अन्य स्वास्थ्य मानकों का अनुपालन अनिवार्य रूप से किया  जायगा.
कैसे करें बचाव:
तेज गर्म हवा में बाहर जाने से बचें। नंगे बदन और नंगे पैर धूप में न निकलें।
घर से बाहर पूरी आस्तीन के और ढीले कपड़े पहनकर निकलें, ताकि उनमें हवा लगती रहे।
सूती कपड़े पहनें। सिंथेटिक, नायलॉन और पॉलिएस्टर के कपड़े न पहनें।
खाली पेट घर से बाहर न जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें।
धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, सिर पर गीला या सादा कपड़ा रखकर चलें।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu