(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीती रात पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर धनसोइ थानाध्यक्ष कमलनयन पान्डेय ने अपनी टीम के साथ थानाक्षेत्र के विभिन्न गांवों में शराब व अवैध हथियारों की बरामदगी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय थानाक्षेत्र के कथरै गाँव स्थित पोल्ट्री फार्म के परिसर से एक देशी कट्टा और,एक खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया गया। दोनो रिश्ते में बाप-बेटे है। पुत्र का नाम चन्दन कुमार और पिता का नाम जोखन यादव बताया जा रहा है। वही थाना प्रभारी कमलनयन पान्डेय ने बताया कि दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनो को जेल भेज दिया गया।
इसके अलावा छापेमारी अभियान में कथरै कला गाँव से दस पीस अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसका नाम विनय कुमार सिंह बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी अभियुक्तों को आज जेल भेज दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments