Ad Code


बक्सर के लाल डॉ दिलशाद आलम इंटरनेशनल फ़ॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस 2022 से हुए सम्मानित- doctor-earth




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है और इसकी बानगी बक्सर में देखने को मिलती है। शहर के चीनी मिल स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर दिलशाद आलम पिछले कई सालों से फ्री में मरीजों की सेवा कर रहे हैं। चिकित्सा के क्षेत्र में उनके इसी समर्पण को देखते हुए उन्हें इंटरनेशनल फ़ॉर एजुकेशनल एक्सीलेंस 2022 अवॉर्ड से नवाजा गया है। अवॉर्ड की सूची में जब से डॉ दिलशाद आलम का नाम सामने आया है उनके घर बधाई देने आने वालों का सिलसिला जारी है। डॉ दिलशाद ने अपने इस अवार्ड को बक्सर वासियों को समर्पित किया है। डॉ दिलशाद ने बताया कि ये अवार्ड मुंबई के अंधेरी स्थित हॉलीडे इन होटल में सम्मान कार्यक्रम के दौरान उन्हें महाराष्ट्र के गवर्नर एवं पु भारतीय कोच मदन लाल के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में देश विदेश से आए हजारों प्रतिभागियों में से सौ लोगों को चुना गया था जिसमें बक्सर का आपका बेटा डॉ दिलशाद आलम का नाम 10वें स्थान पर था। कार्यक्रम के दौरान भारत देश के सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। किसी कारण वश मैं वहां नहीं जा पाया तो मैंने अपना प्रतिनिधि सवेब अंसारी ने इस अवार्ड सम्मान को ग्रहण किया। फिर एक बार हमारे बक्सर का नाम पूरे देश मे मशहूर हुआ हजारों बक्सर वासियों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है।

................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu