(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गुरुवार को व्यवहार न्यायालय बक्सर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब कैदी पेशी के दौरान पुलिस और वकील के बीच मामूली कहासुनी में कोर्ट परिसर कुरुक्षेत्र बन गया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना के दारोगा चंदशेखर आजाद कोर्ट में गुरुवार को कैदी पेशी के लिए पहुँचे हुए थे तभी अधिवक्ता सुनील मिश्रा कैदी से बातचीत करने का प्रयास किया इसपर दारोगा जी भड़क उठे और अधिवक्ता को धक्का देकर दूर हटने को बोल दिया। जिसके बाद वकील साहब भी गुस्से में आकर दारोगा से बहस शुरू कर दिए। देखते ही देखते कहासुनी झड़प में बदल गई। दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने जब वकील साहब पर हाथ छोड़ दिया तो कई सारे साथी अधिवक्ताओं ने मिलकर दारोगा व उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों की जमकर धुनाई कर दी। इस मलयुद्ध में जहाँ वकील साहब को मामूली चोटें आई तो वही दारोगा जी का सर फट गया जिन्हें बाद में इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया। वही हंगामे की खबर सुनकर नगर थाना की पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुँच गई। बाद में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने मामले में बीचबचाव किया जिसके बाद सुलह सपाटे की बात की गई।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments