(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में बक्सर पुलिस अपराध नियंत्रण की दिशा में इनदिनों बेहतरीन उपलब्धि हासिल कर रही है। एक तरफ जहां हर दिन हत्या,लूट और अपहरण के मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ मामले का लगातार उद्भेदन हो रहा है। वही दूसरी ओर मोबाइल फोन की चोरी व छिनतई पर पुलिस विशेष अभियान चला कर न सिर्फ नकेल डाल रही है बल्कि,बड़ी संख्या में गुम हुए व चोरी किये गए मोबाइल फोन भी पुलिस के द्वारा बरामद किए जा रहे है। अभी दो दिन पहले एसपी कार्यालय में करीब 6 लाख रुपए के 40 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद करने के बाद सभी फोन स्वामियों को वापस लौटाए थे जिसको लेकर आमलोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली का खूब तारीफ किया था।
वही आज फिर एक बार जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर एसपी नीरज कुमार सिंह की ओर से दी गई। एसपी ने बताया कि गुम व चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए स्पेशल टीम के द्वारा जिलेभर में अभियान चलाया जा रहा है इस दौरान नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शांतिनगर मोहल्ले में छापेमारी कर 34 संदिग्ध मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिनका सत्यापन चल रहा है। एसपी ने बताया कि विभिन्न थानों में दर्ज सनहा में दिए गए आईएमईआई नम्बर के आधार पर पहचान कर फोन स्वामियों को वापस लौटाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि आज जो फोन पुलिस द्वारा बरामद किये गए है उनका कीमत तकरीबन 5 लाख रुपए आंकी जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments