(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाजीपुर पंचायत की मुखिया कौली देवी का आकस्मिक निधन की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें असाध्य रोग हो गया था कुछ दिन पूर्व पटना में इस बात की पुष्टि होने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया लेकिन, इलाज शुरू होने से पूर्व ही सोमवार को उनका निधन हो गया।
उनके निधन की पुष्टि करते हुए राजपुर परसनपाह के मुखिया प्रतिनिधि राजेश यादव व चक्की पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुंजन यादव ने बताया कि नियाजीपुर मुखिया की तबियत बिगड़ने की शिकायत पर इलाज के लिए मुंबई ले जाया गया था. उनके स्वजनों के साथ वे भी मुंबई पहुंचे हुए हैं. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद चिकित्सक उपचार की तैयारी कर रहे थे लेकिन तब तक उनका निधन हो गया।
मुखिया कवली देवी के निधन के बाद पैगंबरपुर मुखिया तथा मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय पाठक, काजीपुर मुखिया इम्तियाज अंसारी, गायघाट मुखिया दिनेश पांडेय,पड़री मुखिया दीपनारायण सिंह, एकौना मुखिया अशोक राय समेत कई प्रबुद्ध जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments