Ad Code


NH-84 पर हुआ भीषण सड़क हादसा,स्कूटी सवार पर चढ़ी बस- road-accident




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  इस वक्त की बड़ी खबर औद्योगिक थाना क्षेत्र के दलसागर के समीप NH-84 से है जहाँ भीषण सड़क दुर्घटना में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन पेट्रोल पंप के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-84 पर तेजरफ्तार बस एक स्कूटी पर चढ़ गई जिसके चपेट में दो लोग आ गए। वही स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही घटनास्थल के समीप एक सोमो गोल्ड कार भी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई है हालांकि, इस कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आने की बात कही जा रही है।

इस सम्बंध में औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस टीम पहुँची और बस को कब्जे में ले लिया साथ ही घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस दुर्घटना में अभितक किसी तरह की कोई हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि घायलों को चोटें गम्भीर जरूर लगी है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu