Ad Code


होलिका की रात गरीब का उजड़ा आशियाना, आगजनी की घटना में तीन बकरियां मरी,गाय व महिला घायल- mahila-ghayal




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  गुरुवार की रात होलिका दहन की तैयारियों में लोग जुटे हुए थे तभी कृष्णब्राह्म के नुआंव गाँव के महादलित बस्ती में अचानक से आग लग गई। आग किन कारणों से लगी यह पता नहीं चल रहा। लेकिन इस आगजनी में पीड़ित परिवार को काफी नुकसान पहुँचा है। आगजनी की खबर सुन कर पंचायत के उपमुखिया पिंटू सिंह के अलावे मुखिया प्रतिनिधि विनय यादव के कई लोग मौके पर पहुँचे जहाँ सभी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया।


घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी उमाशंकर राम,पिता- सत्यनारायण राम के घर में देर रात भीषण आग लगी जिसमे उनकी तीन बकरियां जल कर मर गई। वही एक गाय भी बुरी तरह झुलस गई है साथ ही उमाशंकर राम की पत्नी उज्योतिया देवी भी आग की चपेट में आकर घायल हो गई है। वही घायल महिला का इलाज अनुमंडल अस्पताल डुमराँव में चल रहा है। बताया जाता है कि आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई शायद ही हो सके। बहरहाल, स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने स्तर से अग्निपीड़ितों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास कर रहे है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu