Ad Code


रोड एक्सीडेंट में दिहाड़ी मजदूर की दर्दनाक मौत,होली पर मृतक के घर पसरा मातम- people-holi

 


(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  एक तरफ जहाँ लोग रंगों का त्यौहार होली को अपनो के बीच खुशियों के साथ मना रहे है वही दूसरी ओर डुमराँव अनुमंडल के कृष्णब्राह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गाँव में दिहाड़ी मजदूर की मौत से मृतक के घर मातम छा गया। घटना के सम्बंध में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विनय यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को दिनेश यादव(उम्र- 22 वर्ष),पिता- बुधिराम यादव शाम के तकरीबन पांच बजे बड़की नैनीजोर से पैदल घर लौट रहा था तभी ब्रह्मपुर-नैनीजोर मुख्य पथ पर उधूरा गाँव के समीप किसी बस चालक ने धक्का मार दिया। जिससे युवक सड़क किनारे गिर पड़ा। इस दुर्घटना में युवक को गम्भीर चोट लगी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों के साथ साथ मैं भी पहुँचा। गम्भीर स्थिति को देखते हुए आनन फानन में पटना एम्स में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने बताया कि घायल युवक के पेट में लिवर दो हिस्सों में बट गया है। जिसका इलाज एम्स में संभव नहीं है। मुखिया प्रतिनिधि विनय यादव ने बताया कि इसके बाद पटना के पारस हॉस्पिटल में ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही इसकी खबर सुनते ही पूरे गाँव में मातमी माहौल छा गया है। 

बताया जाता है कि मृतक दिनेश बहुत ही गरीब परिवार का लड़का था जो दिहाड़ी मजदूरी का काम कर परिवार का भरण पोषण करने का काम करता था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था और वह हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया। मुखिया प्रतिनिधि विनय यादव ने कहा कि वे दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े है फिलहाल शव के साथ वे पटना में है कुछ देर बाद गाँव के लिए रवाना होंगे। बहरहाल, प्रशासन से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का मांग कर रहे है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu