Ad Code


डीआईयू टीम के राहुल कुमार बने इटाढ़ी के नए थानेदार- rahul-kumar




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  होली पर्व से पहले पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने डीआईयू टीम के पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार को तोहफा दिया है। दरअसल, इटाढ़ी थाना का कमान अब राहुल कुमार को एसपी ने सौंपी है। बता दें कि इससे पूर्व राहुल कुमार नगर थाना के थानेदार और सिमरी थाना के थानाध्यक्ष रह चुके है। वर्तमान समय में डीआईयू टीम में कंट्रोलर की भूमिका निभा रहे थे हालाकि, बेहतर पुलिसिंग की अनुभव प्राप्त होने के कारण पुलिस कप्तान ने इटाढ़ी थाना की जिम्मेदारी सौंपी है। 

 वही इटाढ़ी के निवर्तमान थानाध्यक्ष राजेश मालाकर को लाइन क्लोज किया गया है बताया जाता है कि परिवारिक जिम्मेदारियों के चलते राजेश मालाकर ने एसपी को आवेदन लिखकर थानेदार पद से मुक्त करने की गुहार लगाई थी जिसपर पुलिस अधीक्षक ने सुनवाई करते हुए उन्हें लाइन में योगदान देने को कहा है।





................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu