(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बीती रात डुमराँव एसडीएम कुमार पंकज ने ओवरलोडे ट्रकों के खिलाफ अभियान चला कर एक साथ कई ट्रकों को ओवरलोड बालू के साथ जब्त किया है जिसकी खबर से जिले में सक्रिय अवैध बालू कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल, बुधवार की देर रात NH-120 डुमराँव-कोरानसराय मुख्य पथ पर औचक निरीक्षण करने अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज सदल बल निकले इस दौरान ओवरलोड बालू लदे दर्जनों ट्रकें तेज गति से पुराना भोजपुर की ओर जाती दिखी जिन्हें एसडीएम के निर्देश पर जवानों ने रोका व सबकी जांच की गई। इस बीच एक एक कर लगातार 9 ट्रकों को ओवरलोड बालू के साथ जब्त किया गया सभी ट्रक को डुमराँव थाना परिसर में खड़ा कराया गया। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कानूनी कार्यवाही की जा रही है। बहरहाल, अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज के द्वारा किये गए कार्यवाही से अन्य ट्रक चालकों एवं बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments