(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बुधवार की देर रात बक्सर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवानों ने एक चोर को चोरी की मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि देर रात तकरीबन 2 बजकर 20 मिनट पर गाड़ी संख्या 13201 जब प्लेटफॉर्म नम्बर 2 पर लगी तो नए फुट ओवर ब्रिज के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह चोर गिरोह का सदस्य है तथा उक्त ट्रेन में चार्ज में लगाकर सो रहे एक रेलयात्री के मोबाइल फोन को उसने चुराया है। तलाशी के क्रम में उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
वही उसकी पहचान रोहित कुमार,पिता- विश्वमोहन कांत सिंह,ग्राम- उदयपुर, थाना- संझौली, जिला- रोहतास के रूप में हुई है। वही आगे की कार्यवाही के लिए उसे GRP बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments