Ad Code


एसपी के निर्देश पर चक्की थाना में कराया गया गुंडा परेड- chakki-op




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह लगातार एक्शन मोड़ में नजर आ रहे है नतीजा यह है कि कोई भी क्राइम कर के अपराधी ज्यादा देर तक खुला जिंदगी नही जी पा रहा एसपी की टीम न सिर्फ कांड की उद्भेदन कर ले रही है बल्कि कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुँचा दे रही है। वही क्राइम कंट्रोल को लेकर एसपी नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर सोमवार को चक्की ओपी थाना में गुंडा परेड कराया गया। इस दौरान गुंडा पंजी में दर्ज सभी आरोपितो को थाना बुलाकर पूछताछ किया गया। पुलिस गुंडा पंजी में दर्ज सभी नामों वाले आरोपितों को बारी-बारी से पूछताछ कर जानकारी ली।

 चक्की ओपी के थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि गुंडा पंजी में दर्ज आरोपितों को थाना बुलाकार पूछताछ की गई जो नहीं आ सके उनके परिजनों से उसके बारे में जानकारी ली गई। कई आरोपित दूसरे राज्यों में जाकर रोजगार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज 8 लोगों को थाना में बुलाकर गुंडा परेड कराया गया जिसमें एक व्यक्ति का पता चला कि वह गुजरात के सूरत शहर में प्राइवेट नौकरी कर रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि  इलाके के सभी आपराधिक छवि वाले लोगों के ऊपर पुलिस लगातार नजर बनाएं हुए है जैसे ही कोई क्राइम करने का योजना बनाएंगा उसे पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu