(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के बैनर तले राष्ट्रीय सेवा योजना सह- रेड रिबन क्लब के सदस्यों के बीच आजादी के अमृत महोत्सव इंडिया@75 के तीसरे चरण में एचआईवी एवं टी.वी पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाI
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रामेंद्र कुमार सिंह ने तथा अध्यक्षता डॉ उषा रानी ने कियाI निर्णायक मंडल में डॉ रमेश यादव सम्मिलित थे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्वयंसेवको में मनीष मिश्रा, निखिल केसरी, अभिषेक कुमार, ब्यूटी कुमारी, रागिनी पाठक, राज कुमार, आराधना कुमारी, पूजा कुमारी, आरती कुमारी, ममता कुमारी, छोटी, मुस्कान आदि ने भाग लिया। निर्णायक मंडली द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों का चुनाव किया गया। प्रथम स्थान निखिल कुमार (BSC-I), द्वितीय स्थान पूजा कुमारी (BA-III), तथा तृतीय स्थान अभिषेख कुमार (BCA-II) ने प्राप्त किया I वहीं मौके पर इंडिया@75 के ब्रांड एम्बेसेडर शुभम सिन्हा एवं सुप्रिया ओझा मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments