Ad Code


27 हाजर प्रोत्साहन राशी को ले आशा कार्यकर्ता का हंगामा,अस्पताल के गेट पर ताला जड़ घण्टो की नारेबाजी,OPD रहा ठप- chausa-block



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- चौसा प्रखण्ड के पीएचसी पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार की दोपहर जमकर नारेबाजी की गई। प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराज आशा कर्मियों द्वारा पहले हॉस्पिटल के गेट में ताला जड़ दिया गया।उसके बाद मेन गेट को जाम कर बैठ गई।  जिससे शुक्रवार के दिन ओपीडी का कार्य प्रभावित रहा ।हालंकि चिकित्सक प्रभारी डाक्टर द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद देर दोपहर गेट से जाम हटा अपने अपने घर को चली गई।

बता दे कि शुक्रवार को चौसा प्रखण्ड की सैकड़ो आशा कर्मी पहुंच अपने मिलने वाले प्रोत्साहन राशि को ले हंगामा करने लगी।लेकिन जब पता चला के आज प्रधान लिपिक नही पहुंचे है तो आक्रोशित हो हास्पिटल के मेन गेट पर तला जड़ दिया।जिससे चिकित्सक और कर्मी अंदर ही कैद हो गए।और मेन गेट पर बैठ जमकर नारे बाजी करने लगी।सभी का कहना था कि दिन रात  प्रभारी के दिशा निर्देश का पालन हमलोगों के द्वारा किया जाता है।कोरोना काल मे भी घर घर घूम कर लोगो को वैक्सीन से लेकर अन्य कार्य करती रही लेकिन हमलोगों का प्रोत्साहन राशि 27 हाजर रोक कर रखा गया है।जिसे देने की बात कही गई थी।लेकिन आज पदाधिकरी द्वारा देने से माना किया जा रहा है।

इस संबंध में जब चौसा पीएचसी के चिकित्सक प्रभारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई राशि अभी अलॉटमेंट नहीं है ।यहां ही नही जिले में कही नही हुआ।अगर राशि आएगी तो इनके खाते में स्वंम चला जायेगा।वैसे सभी को समझा -बुझाकर गेट का ताला खुलवा दिया गया है।






................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 



Post a Comment

0 Comments

Close Menu