(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- रेड क्रॉस सोसायटी के डुमराँव उपशाखा के सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रेडक्रॉस सदस्य सह चर्चित समाजसेवी राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी डुमरांव उपशाखा की नवगठित समिति के वर्तमान सचिव शीघ्र ही पूर्व सचिव से विधिवत समस्त प्रभार लेने की पहल करेंगे ताकि बक्सर जिलांतर्गत सभी प्रकार के सदस्यों को की गणना सुनिश्चित की जा सके तथा संस्था की गतिविधियों को पारदर्शिता पूर्ण तरीके से क्रियान्वित किया जा सके। इस संदर्भ में उपस्थित सभी सदस्य से नए सदस्य बनाने का आग्रह किया गया।
वही डॉ बी एल प्रवीण ने रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे गतिविधियों में आयुष को भी जोड़ने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी पूरे विश्व में मानवता की सेवा करने वाली सबसे बड़ी संस्था है। आपदाकालीन परिस्थितियों में इसकी अतुलनीय सेवा सदैव स्तुत्य हुआ करती है।
इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन मनीष कुमार शशि ने किया। बैठक के बाद रेड क्रॉस सोसायटी, डुमरांव उपशाखा के के वर्तमान सचिव डॉ बालेश्वर सिंह का पचहत्तरवां जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में राजेश्वर सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, विमलेश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुरेन्द्र राय, विमलेश कुमार, महेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, मोहन कुमार चौधरी ,डॉ अजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल मौजूद रहे।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments