(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- सूबे में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट मोड में है. पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए जिले में 'एंटी लिकर टास्क फोर्स' का गठन किया है. यह फोर्स अभियान के तहत अब लगातार कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में राजपुर,धनसोइ, इटाढ़ी व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई इलाकों में घूम-घूम कर इस टीम ने शराब माफियाओं और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। गठन के बाद यह टीम लगातार काम कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस की इस कार्रवाई से माफियाओं में खलबली मच गई है।
इस कड़ी में बीते दिन एएलटीएफ फोर्स 2 के सेक्टर प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र इस्माइलपुर नामक गांव में छापेमारी कर जमीन में छुपाई गई शराब को बरामद किया है। इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए टास्क फोर्स के सेक्टर प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि चिह्नित और संदिग्ध स्थानों पर फोर्स ने छापेमारी कर रही है.जिसमे काफी हद तक सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि बीते दिन दारोगा चंचल कुमार के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कार्यवाही कोय गया जहाँ इस्माइलपुर गाँव निवासी कस्तूरी राम के घर से जमीन में छुपाया गया 70 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इस दौरान आरोपी तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि एलटीएफ की कार्यवाई से न केवल शराब के कारोबारी बल्कि शराब का सेवन कर घूमने वाले लोग भी डरे हुए हैं यह टीम क्षेत्र में लगातार कार्यवाही करती रहेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments