(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- पुलिस सप्ताह के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के तहत मुरार थाना परिसर में थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद के द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने फलदार वृक्षों के पौधे लगाकर वृक्षों को बचाने तथा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। दिन के 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम के तहत पौधरोपण कार्यक्रम थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर थाना के तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। वही मौके पर जवानों को संबोधित करते मुरार थाना प्रभारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए भी पेड़ पौधों का लगाना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जनता की सुरक्षा के लिए मौजूद पुलिस द्वारा पौधरोपण करते हुए पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया है। क्योंकि जब तक हरियाली कायम रहेगी तभी तक हमारी जिदगी बची रहेगी।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments