Ad Code

डुमराँव रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने 9 किलो गांजा के साथ बाइक सवार एक तस्कर को किया गिरफ्तार- rpf-dumraon



(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- आरपीएफ ने डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास से 9 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वही एक बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद तस्कर को डुमरांव पुलिस के हवाले कर दिया. जहां डुमराँव थाना की पुलिस तस्कर से पूछताछ कर उसके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार तस्कर भोजपुर जिले के उदवंतनगर के कौरा गांव का रहने वाला बताया जाता है. बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह आरपीएफ के जवान श्यामा सिंह और धनंजय सिंह स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे. स्टेशन परिसर के बाहर शराब समेत शरारती तत्वों को लेकर जांच कर रहे थे. इसी बीच उनकी नजर डुमराव स्टेशन के समीप बने हनुमान मंदिर पर गई तो देखा कि एक युवक बाइक पर बैग लेकर बैठा हुआ है. और वह डरा हुआ लग रहा है. इसके बाद आरपीएफ के जवानों को बाइक सवार युवक पर शक हुआ. जवानों ने उसे जाकर पहले पूछताछ की. जहां वह तरह-तरह की बाते करने लगा. इसके बाद जवानों ने उसकी बैग की तलाशी लेने के लिए कहा तो युवक विद्रोह करने लगा. किसी तरह आरपीएफ ने उसकी बैग की तलाशी ली तो बैग से गांजा बरामद हुआ. आरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही बाइक को जब्त कर लिया. डुमरांव थाने की पुलिस उससे पूछताछ कर उसके निशानदेही पर छापेमारी कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि जांच के दौरान उसे गांजा के साथ पकड़ा गया है. डुमराव थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है।







................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 







 


Post a Comment

0 Comments

Close Menu