Ad Code


भारत रत्न स्वर कोकिला लता जी के निधन पर बक्सर के प्रबुद्ध जनों ने जताई शोक- lata-jii-nidhan




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  रविवार की सुबह 8:12 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में स्वर कोकिला भारत रत्न से सम्मानित लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह गई। उनके निधन की खबर सुन कर देश विदेश में शोक की लहर दौड़ गई। वही केंद्र सरकार की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई। 

लता जी के निधन पर बक्सर जिले के प्रबुद्ध जनों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि जिले के जानेमाने चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम ने अपनी संस्था साबित खिदमत फाउंडेशन एंड हॉस्पिटल की ओर से शोक संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि लता जी का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने विभिन्न भाषाओं में लगभग तीस हज़ार गानों को अपनी सुरीली आवाज दी थी. उनकी आवाज ही उनकी पहचान थी. आज उनके हमारे बीच नहीं होने से सुरों का एक कारवां थम सा गया है, लेकिन, वे अपनी आवाज से हमेशा हमारे दिलों में राज करेंगी. लता जी भले ही इस दुनिया में अब नहीं है, लेकिन उनके गाने हमेशा उनकी याद दिलाती रहेगी। डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। 

स्वर कोकिला के निधन पर रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन डॉ शशांक शेखर,सचिव डॉ श्रवण तिवारी,पूर्व सैनिक संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह,रेलयात्री कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ रवि सिंह,सिमरी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुनील सिंह,चौगाई जिला परिषद सदस्य बंटी शाही,भोजपुरिया सम्राट भरत शर्मा,भोजपुरी गायक गोपाल राय,कमलबास कुँवर व्यास,गायक अशोक मिश्रा सहित कला जगत के अलावे कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने अपनी शोक संवेदना प्रकट किया है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu