Ad Code


जेठानी के साथ बांध पर घूमने गई देवरानी को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,गम्भीर स्थिति में रेफर- crime-three




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  अपराध जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर जिले के नैनीजोर थाना क्षेत्र के बड़की नैनीजोर गाँव से आ रही है जहां बुधवार की देर शाम बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। 

इस सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक घायल महिला का नाम आत्मा देवी(25 वर्षीय),पति- पवन तिवारी,ग्राम- बड़की नैनीजोर अपने देवरानी मीना देवी के साथ स्थानीय गाँव के समीप स्थित बक्सर-कोइलवर तटबंध पर बुधवार की देर शाम घूमने गई हुई थी तभी बाइक पर सवार होकर तीन संख्या में आये अपराधियों ने आत्मा देवी को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार एक गोली बाएं हाथ की हथेली एवं दूसरी गोली सीने के बीचों बीच लगी हुई है। वही गोली लगने से घायल महिला आत्मा देवी को परिजनों ने आनन फानन में भोजपुर जिला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। वही घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 




 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu