By- Gulshan Singh
(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- ब्रह्मपुर प्रखंड के बराढी बीएमसी के प्रांगण में शुक्रवार को शाहाबाद सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के तत्वावधान में बराढी दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की अध्यक्षा बबिता देवी के द्वारा प्रथम बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके उद्धघाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में शाहाबाद दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र सिंह व आरा डेयरी के प्रापण प्रभारी जितेंद्र प्रसाद सिंह को आयोजन समिति द्वारा आमंत्रित किया गया था हालांकि किसी आवश्यक काम की वजह से दोनो अतिथि नही आ सकें।
जिसके बाद बतौर मुख्य अतिथि शाहबाद दुग्ध उत्पादक सहकारिता संघ के पूर्व चेयरमैन जय कुमार सिंह यादव व विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैम्प प्रभारी उपेंद्र प्रसाद भारती,कैम्प प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य परमा यादव,प्रद्युम्न यादव,सुशील सिंह,राजू यादव,शाहिकान्त सिंह,रामाशीष यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्धघाटन किया।
इस दौरान अतिथियों ने प्रथम बोनस वितरण में कुल 235 दुधारू पशुपालकों को बोनस पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिसमें 55 सदस्य व 180 असद्स्य शामिल रहे। वही अतिथियों ने कहा कि दूध के उत्पादन से ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। वही इससे जुड़ कर गाँव की महिलाएं भी आत्मनिर्भर बन रही है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बराढी बीएमसी की अध्यक्षा बबिता देवी ने कहा कि बोनस वितरण के दौरान लाभार्थियों को कृमिनाशक दवा,गोधरा शक्ति,मिनरल मिक्सचर,लिवर टॉनिक एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। इसमें काशीनाथ यादव,नवीन यादव,जयप्रकाश यादव,नवलकिशोर पान्डेय,बलिराम सिंह,आशुतोष तिवारी,विजय यादव,श्याम मोहन सिंह,शिवजी यादव,सतेंद्र यादव,सुशील यादव,जितेंद्र यादव,सनोज यादव,अरुण कुमार,पप्पू कुमार, शशि यादव सहित कई किसान उपस्थित रहे, जिन्होंने अपना कीमती समय देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। वही समिति अध्यक्ष बबिता देवी के पति समाजसेवी सन्तोष यादव ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद दिया साथ ही उन्होंने कहा कि बराढी बीएमसी द्वारा आयोजित प्रथम बोनस वितरण कार्यक्रम में इतनी बड़ी संख्या में अतिथि शामिल हुए जिससे किसानों एवं पशुपालकों का हौसला अफजाई हुआ। वही उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए शाहबाद दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शिवेंद्र सिंह व आरा डेयरी के प्रभारी जितेंद्र सिंह का विशेष आभार जताया।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
0 Comments