Ad Code


शहर में सक्रिय मोबाइल चोरी के बड़े रैकेट का पुलिस ने किया पर्दाफाश, गिरोह के आठ सदस्य गिरफ्तार- town-mobile




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  जिले में आये दिन मोबाइल फोन चोरी होने या छीन लिए जाने की घटनाएं सामने आ रही है इसी बीच नगर थाना पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए आठ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस सम्बंध में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि सोमवार की शाम बाइक सवार झपट्टामारो द्वारा एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीन लिया गया इसके बाद पीड़ित व्यक्ति के शोर मचाने पर मौके पर टाइगर मोबाइल के जवान पहुँचे जिन्होंने अपराधकर्मियों के भागने की दिशा और हुलिया मालूम कर उस दिशा में पीछा किया। इस बीच एक झपट्टा मार को जवानों ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी एक के पकड़े जाने के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। जिसके बाद एक एक कर शहर में सक्रिय मोबाइल फोन चोर गिरोह का कुल आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि सभी ने मोबाइल फोन छीनने तथा फिर उसे गलत तरीके से बेचने का कार्य करने की बात स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि जो अभियुक्त पकड़े गए हैं उनमें वीर कुंवर सिंह निवासी दयाशंकर सिंह के पुत्र शिवम सिंह उर्फ डगरु, सुधीर कुमार राय के पुत्र शुभम उर्फ सौरभ राय,उपेंद्र बहादुर सिंह के पुत्र प्रभाष सिंह, नया बाजार निवासी कर्पूरी यादव के पुत्र संजय यादव उर्फ छेदी, धनसोई थाना क्षेत्र के मोहरिया गांव निवासी तथा वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अशोक नगर पेट्रोल पंप के समीप के रहने वाले रामानंद यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार, विराट नगर निवासी अरुण चौधरी के पुत्र मुरली कुमार, चीनी मिल निवासी मनोरंजन सिंह के पुत्र अटल सिंह उर्फ कृष्णा तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अशोक नगर पेट्रोल पंप के समीप का निवासी एक 15 वर्षीय किशोर शामिल है। सभी को पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu