(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):- गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिले की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। शहर से सीमा तक पुलिस टीम संवेदनशील जगहों पर नजर बनाए हुए है। इस दौरान औधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 84 पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चौकस है पुलिस के द्वारा गतिविधि तेज कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि एसपी के निर्देशानुसार चट्टी-बाजार सहित सार्वजनिक स्थलों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्रों में थानाध्यक्षों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। गणतंत्र दिवस काे लेकर सड़क पर निगरानी बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाया जाना है। जिला मुख्यालय में प्रवेश करने के दौरान किसी के भी संदिग्ध होने की आशंका होने पर पूछताछ की जा रही है।
................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com
ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे,
आपकी खबर को सही जगह तक....
0 Comments