Ad Code


मादक पदार्थों के खिलाफ नगर पुलिस ने दर्जनों मोहल्लों में चलाया सर्च अभियान,एक गिरफ्तार- one-man-arrest




(बक्सर ऑनलाइन न्यूज़):-  शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने एवं शराब से होने वाले नुकसानों के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए रविवार को नगर थाना प्रभारी दिनेश मालाकार और टाउन इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन के साथ साथ नशामुक्ति अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के नई बाजार मठिया मोड़ के पास से अशोक राम,पिता- कस्तूरी राम को शराब की होम डिलीवरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष मालाकार ने बताया कि इसके पास से एक सुपर स्प्लेंडर बाइक भी जब्त की गई है जिसके डिक्की में से 14 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किए गए है। थानाध्यक्ष के मुताबिक यह व्यक्ति शराब का धंधा करता आ रहा है इस मामले में पहले भी जेल जा चुका है वही अब तस्करी का तरीका बदलते हुए होम डिलीवरी किया करता था जिसकी सूचना मिलने पर इसके यहाँ छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। 


वही शराब,हेरोइन इत्यादि मादक पदार्थों के अलावे जुआ के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन पूरे शहर के विभिन्न कस्बों और मोहल्लों में चलाया गया। जिसमें एसआई सजंय सिंह,अमित कुमार, स्वाति कुमारी,रितिका कुमारी सहित टाइगर मोबाइल के जवान मनीष कुमार सिंह,सोनू कुमार समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मादक पदार्थों को लेकर सर्च ऑपरेशन नगर थाना क्षेत्र के खलासी मोहल्ला,नई बाजार,नेहरू नगर,शांति नगर,सोहनीपट्टी में चला। वही शराबबंदी को लेकर नशामुक्ति अभियान किला मैदान और रामरेखा घाट के पास रहने वाले गरीब तबके के लोगों के बीच चला कर उन्हें शराब के सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे जागरूक किया गया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं एवं पुरुषों ने शराब न खुद पियेंगे ,न पीने देंगे और न बेचने देंगे का नारा लगाया।


................. ................. ............... ..............
Send us news at: buxaronlinenews@gmail.com

ख़बरें भेजें और हम पहुंचाएंगे, 
आपकी खबर को सही जगह तक.... 





 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu